Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDLED Semester Exam Begins in Pratapgarh with 6804 Candidates

डीएलएड परीक्षा: बेल्हा के 11 केंद्र पर शामिल हुए 6804 परीक्षार्थी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन 11 परीक्षा केंद्रों पर 6804 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 329 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 4 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
डीएलएड परीक्षा: बेल्हा के 11 केंद्र पर शामिल हुए 6804 परीक्षार्थी

प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन जिले के 11 परीक्षा केंद्र पर दो पाली में कुल 6804 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दोनों पालियों में कुल 329 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से जिलेभर में कुल 11 केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की ओर से केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और फोर्स की तैनाती की गई है। पहले दिन गुरुवार को 11 केंद्रों पर कुल 6804 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पॉली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा विषय की परीक्षा में कुल 4841 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि दूसरी पॉली में अपरान्ह डेढ़ बजे से 3.30 बजे तक प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास विषय की परीक्षा में कुल 4963 परीक्षार्थी शामिल रहे। इस दौरान डायट प्राचार्य/उप-शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी व परीक्षा सह प्रभारी करूणेश कुमार शुक्ल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें