Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDivyanshi Pandey Shines with Silver Medal at Rajju Bhaiya University Convocation

कालाकांकर की दिव्यांशी को मिला सिल्वर मेडल

Pratapgarh-kunda News - मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज की बीकॉम छात्रा दिव्यांशी पाण्डेय को प्रयागराज में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। दिव्यांशी ने 81.4% अंक प्राप्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 11 Sep 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

परियावां। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर की बीकॉम की छात्रा दिव्यांशी पाण्डेय को प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज में सम्मानित किया गया। मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। छात्रा दिव्यांशी ने बीकॉम की परीक्षा में 81.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। दिव्यांशी की उपलब्धि पर कॉलेज की प्रबंधक राज कुमारी रत्ना सिंह, राजभवन मैनेजर डॉ. घनश्याम यादव, प्राचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने बधाई दी। इस मौके पर पूर्व प्रोफेसर सूर्यभान सिंह, प्रो. उग्रसेन सिंह, प्रो. राम करन, कन्हैयालाल आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें