विधायक ने वितरित किया स्वामित्व प्रमाणपत्र
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में शनिवार को ग्रामीणों को स्वामित्व प्रमाणपत्र (घरौनी) का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ दयाराम यादव ने की, जहां 50...
कुंडा, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में शनिवार को ग्रामीणों का स्वामित्व प्रमाणपत्र (घरौनी) का वितरण किया गया। स्वामित्व प्रमाणपत्र के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वार्तालाप का लाइव प्रसारण देखा। पीडी और कुंडा के प्रभारी बीडीओ दयाराम यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में स्वामित्व प्रमाणपत्र के वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जनसत्तादल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष, बाबागंज विधायक विनोद सरोज और एसडीएम भरतराम यादव ने संयुक्त रुप से लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया। कुंडा ब्लॉक के शहाबपुर, लौंदा, दुलुवामई, मिरिया, मुबारपुर गांव के 50 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरित किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत विजय शुक्ला, एडीओ सी यशवंत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, लवकुश भार्गव, ज्ञानेन्द्र सोनकर, प्रधान वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष सोनकर, शिव शंकर,राजेन्द्र प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। बाबागंज के उतरार के राजस्व गांव लोदीपुर में कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वामित्व प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अलोपीदीन मौर्य ने किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव, पूर्व बीडीसी राम सुमेर पाल, लेखपाल प्रतीक गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार, बीडीसी शिव बहादुरसरोज, विजय प्रजापति, सुन्दर लाल यादव, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।