फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अपनी 24 मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहा है। आंदोलन के दूसरे चरण में, जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय और महामंत्री राकेश यादव के नेतृत्व में फार्मासिस्टों ने...
प्रतापगढ़, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई अपनी 24 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलनरत है। आंदोलन के दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाने हैं।
इसी क्रम में सोमवार को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय व महामंत्री राकेश यादव के नेतृत्व में फार्मासिस्टों ने सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन में सौंपा। विधायक ने ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान एसबी शुक्ला, बीके श्रीवास्तव, मदन प्रताप सिंह, एके पाठक सहित अन्य फार्मासिस्टों ने मांगों को जल्द पूरा कराने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।