Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDied in shock of elder brother 39 s death

बड़े भाई की मौत के सदमे में दम तोड़ा

Pratapgarh-kunda News - बड़े भाई की मौत के सदमे से बीमार हुए युवक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 10 March 2021 07:22 PM
share Share
Follow Us on

बड़े भाई की मौत के सदमे से बीमार हुए युवक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जेठवारा थाना क्षेत्र में सराय देवराय के दलऊ चौहान का पुरवा निवासी जगरूप के बड़े बेटे लालाराम (50) की सोमवार रात पेट दर्द के बाद हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उसकी मौत से उसके छोटे भाई हुबलाल (48) को गहरा सदमा लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। हुबलाल को सोरांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत में सुधार होने के बाद हुबलाल को मंगलवार रात घर लाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। लगातार दो मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने हुबलाल के शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत की वजह साफ नहीं हो पाई तो डॉक्टरों ने विसरा प्रिजर्व कर जांच कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। हुबलाल अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियां छोड़ गया है। उसकी पत्नी फूलकली का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें