बड़े भाई की मौत के सदमे में दम तोड़ा
Pratapgarh-kunda News - बड़े भाई की मौत के सदमे से बीमार हुए युवक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...
बड़े भाई की मौत के सदमे से बीमार हुए युवक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेठवारा थाना क्षेत्र में सराय देवराय के दलऊ चौहान का पुरवा निवासी जगरूप के बड़े बेटे लालाराम (50) की सोमवार रात पेट दर्द के बाद हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उसकी मौत से उसके छोटे भाई हुबलाल (48) को गहरा सदमा लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। हुबलाल को सोरांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत में सुधार होने के बाद हुबलाल को मंगलवार रात घर लाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। लगातार दो मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने हुबलाल के शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत की वजह साफ नहीं हो पाई तो डॉक्टरों ने विसरा प्रिजर्व कर जांच कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। हुबलाल अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियां छोड़ गया है। उसकी पत्नी फूलकली का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।