छोटकी बिटियन की समाधियों पर तिलचौरी चढ़ा मांगी मन्नतें
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर के छोटकी बिटियन मेले में महिलाओं ने बेटियों की समाधियों पर तिलचौरी चढ़ाकर मन्नतें मांगी। भोर से शुरू हुआ यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। महिलाओं ने पूजन के बाद विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए और...
कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर के छोटकी बिटियन मेले में बेटियों की समाधियों पर श्रद्धालु महिलाओं ने तिलचौरी चढ़ाकर मन्नतें मांगी। भोर से शुरु हुआ तिलचौरी चढ़ाने, परिक्रमा करने का क्रम देर शाम तक चलता रहा। मेले में पहुंची महिलाओं ने मेले में घरेलू सामानों की खरीदारी भी की। मानिकपुर नगर पंचायत में छोटकी बिटियन मेले में समाधियों पर तिलचौरी चढ़ाकर मन्नते मांगने के लिए गुरुवार को भोर से महिलाओं की भीड़ मेले में पहुंचने लगी। महिलाओं ने बेटियों की समाधियों पर तिलचौरी चढ़ाकर पूजन कर माथा टेका और मन्नते मांगी। महिलाओं की भीड़ बेटियों की समाधियों से बाहर आने के बाद भैरव बाबा मंदिर की परिक्रमा की। राम जानकी मंदिर, भगवान भोलेनाथ के मंदिर, बजरंगबली के मंदिर में पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने मनोरंजन के लिए लगाए गए सर्कस, काला जादू, झूले का भी आनंद लिया। शृंगार के साथ ही लकड़ी के सामान और गन्ने की खरीदारी की। देर शाम तक महिलाओं की भीड़ मेले में खरीदारी करती दिखी।
दुरदुरैया में दिखी महिलाओं की आस्था
मानिकपुर बिटियन मेले में आई महिलाओं ने दुरदुरैया का आयोजन किया। भैरव बाबा मंदिर के बाहर चादर बिछाकर उसी पर अवसान देवी की प्रतिमूर्ति स्थापित कर विधि विधान से उनकी पूजा की। लाई चना पेड़ा का भोग लगाकर प्रसाद के रुप में उसे खुद भी खाया। महिला श्रद्धालुओं ने अवसान देवी के प्राकट्य की कथा कही और एक दूसरे को प्रसाद वितरित किया। दुरदुरैया को लेकर भैरव बाबा मंदिर से लेकर राम जानकी मंदिर तक काफी भीड़ रही। दुरदुरैया में महिलाओं की आस्था दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।