पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने को उमड़े श्रद्धालु
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में श्रद्धालुओं ने सर्दी और कोहरे के बावजूद गंगा में डुबकी लगाई। अगहन महीने की पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पर जुटे। स्नान करने के बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहितों को दान दिया और गरीबों...
कुंडा,संवाददाता। सर्दी और कोहरा भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं रोक सका। रविवार को अगहन महीने की पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने को श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर जुटी। कार्तिक के बाद अगहन का महीना भी देव आराधना के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। पूरे महीने गंगा स्नान करने वालों के साथ ही अगहन की पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर जुटी। कोहरे और भीषण सर्दी के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही गंगा घाट पर पहुंचने लगी। हर हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा मैया का पूजन अर्चन कर तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। गरीब, असहायों को अन्नदान कर पुण्य अर्जित किया। स्नान-दान के बाद श्रद्धालुओं ने मानिकपुर में सिद्धपीठ मां ज्वालादेवी मंदिर, बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर भगवान शिव के मंदिर में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।