करमाही पहुंचे कई मंत्री सहित पूर्व सांसद बृजभूषण
कंधई के करमाही गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन अंतिम क्षणों में निरस्त हो गया। प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने पर सुरक्षा बल...
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई के करमाही गांव निवासी पूर्वमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन अंतिम क्षणों में निरस्त हो गया। हालांकि कई मंत्री के अलावा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए थे लेकिन अंतिम क्षणों में उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। इसके बाद करमाही में तैनात फोर्स और अधिकारी लौट गए। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर से करमाही पहुंचे। डॉ. महेंद्र सिंह से मुलाकात करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, जिलाधिकारी जालौन राजेश पांडेय, पूर्व एमएलसी मथुरा ओम प्रकाश सिंह, एमएलसी अयोध्या अमित सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व स्पीकर गिरीश गौतम, विधायक सुदेश्वर सिंह, विधायक अयोध्या अमित सिंह, पूर्व मंत्री पलटूराम, एमएलसी कानपुर अविनाश सिंह के अलावा जिले के भी नेताओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।