सई किनारे रात में दफनाया गया युवती का शव

फतनपुर के सुरवा मिश्रपुर की युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद सई नदी किनारे दफना दिया गया। चर्चा है कि पुलिस ने बवाल से बचने के लिए परिजनों पर दबाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 24 Jan 2021 11:42 PM
share Share

फतनपुर के सुरवा मिश्रपुर की युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद सई नदी किनारे दफना दिया गया। चर्चा है कि पुलिस ने बवाल से बचने के लिए परिजनों पर दबाव डालकर ऐसा कराया। हालांकि इस मामले में परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है।

सुरवा मिश्रपुर निवासी अमर बहादुर पटेल की अविवाहित बेटी सुनीता पटेल (20) का शव शनिवार सुबह गांव से बाहर गन्ने और चने के खेत की मेड़ पर पाया गया था। सिर में धारदार हथियार से चोट का निशान था लेकिन पोस्टमार्टम में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई। पोस्टमार्टम में रात के आठ बज गए। ऐसे में उसका शव घर ले जाने के बजाय रात को बेल्हादेवी के निकट सई नदी किनारे दफना दिया गया। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शव घर ले जाने पर बवाल की आशंका के चलते पुलिस ने दबाव डालकर शव रात को दफन कराया। हालांकि परिजनों ने इस बाबत कोई शिकायत नहीं की है। इस संबंध में एसओ गणेश प्रसाद ने बताया कि दबाव से शव दफन कराने की बात नहीं है। परिजनों ने ही वहां शव दफना दिया।

प्रेम प्रसंग का मामला खोज रही पुलिस : युवती की हत्या के मामले में परिजनों के किसी पर आशंका न जताने के बाद पुलिस अब प्रेम प्रसंग का मामला खंगाल रही है। साथ ही हत्या के जल्द खुलासे का दावा भी किया जा रहा है।

फतनपुर के सुरवा मिश्रपुर में सुनीता पटेल का शव मिलने के बाद ही हत्या की बात सामने आई थी। शाम को पता चला कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। इस मामले में परिजनों ने सिर्फ शुक्रवार रात घर से लापता होने और शनिवार सुबह रक्तरंजित शव मिलने की सूचना दी थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया था कि सुनीता अपने पास कोई मोबाइल फोन नहीं रखती थी। ऐसे में पुलिस उसके भाई और बहन के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल जुटा रही है। गोली मारकर हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला भी खंगालने लगी। एसओ गणेश प्रसाद ने बताया कि कई बिंदु पर जांच की जा रही है। हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें