प्यारा सजा है दरबार भवानी....
Pratapgarh-kunda News - कोरोना काल में शहर में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल की संख्या बेहद कम रही लेकिन चिलबिला, दहिलामऊ, सदर बाजार सहित गिने-चुने मोहल्लों में सजे पंडालों की आकर्षक सजावट देखने के लिए हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़...
कोरोना काल में शहर में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल की संख्या बेहद कम रही लेकिन चिलबिला, दहिलामऊ, सदर बाजार सहित गिने-चुने मोहल्लों में सजे पंडालों की आकर्षक सजावट देखने के लिए हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।
चिलबिला हनुमान मंदिर में मां वैष्णो देवी की गुफा की तर्ज पर पंडाल प्रत्येक वर्ष सजाया जाता था। इस वर्ष कोरोना की वजह से इसके स्थान पर छोटे पंडाल में मां की प्रतिमा लगी है। सदर बाजार रामलीला मैदान के करीब दूसरे राज्य के कलाकारों की ओर से पंडाल में सजावट की जाती थी, लेकिन इस वर्ष वहां भी छोटा पंडाल सजा है। दहिलामऊ में दुर्गा पूजा पंडाल इस बार पार्क से दूर सजाया गया है। इन सभी मोहल्लों में सजे पंडाल में रंगीन लाइटों की सजावट श्रद्धालुओं को खूब लुभा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।