रोडवेज बस की टक्कर से अधेड़ की मौत
Pratapgarh-kunda News - कोहंडौर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रविवार को साइकिल से कबाड़ खरीदने जा रहे हरिकृष्ण जायसवाल की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। टक्कर के बाद बस चालक फरार हो गया। घायल हरिकृष्ण को अस्पताल ले जाया...
कोहंडौर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कोहड़ौर स्टेशन मोड़ धरौली मधुपुर पर रविवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल से कबाड़ खरीदने जा रहे अधेड़ की मौत हो गई। टक्कर के बाद बस चालक भाग निकला। कोहंडौर थाना क्षेत्र के रामापुर वार्ड निवासी 55 वर्षीय हरिकृष्ण जायसवाल इलाके में घूमकर साइकिल से कबाड़ खरीदने का काम करता था। वह रविवार दोपहर साइकिल से निकला था। कोहंडौर बाजार से धरौली मधुपुर जाते समय स्टेशन मोड़ के पास सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद बस चालक भाग निकला। सूचना पर पंहुचे एसओ राधेश्याम ने उसे कोहंडौर सीएचसी भेजा। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर हरिकृष्ण की पत्नी महारानी देवी, बेटे बजरंगी और चंदन रोते बिलखते सीएचसी पंहुचे। यहां शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ राधेश्याम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारने वाली बस की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।