ऑनलाइन ठगी का आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में साइबर थाने की पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर वाहन बेचने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने देशभर में ठगी की थी। एक व्यक्ति ने बोलेरो खरीदने के नाम पर 1.40 लाख रुपये...
प्रतापगढ़, संवाददाता। फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके गिरोह ने देश भर में कई लोगों से ठगी की है। 20 सितंबर 2024 को साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया कि फेसबुक पर विक्रय के लिए पोस्ट की गई बोलेरो को खरीदने के लिए लिए उस पर लिखे नंबर पर फोन किया। बात करने वाले ने बताया कि वह आजमगढ़ कंधरापुर विसौली निवासी कमलेश कुमार यादव है। खरीदार को विश्वास में लेकर बोलेरो की आरसी, अपना आधार कार्ड और फौज में सर्विस कैंटीन कार्ड व्हाट्सएप पर भेज दिया। इसके बाद एनओसी और अन्य खर्च के लिए 1.40 लाख रुपये की मांग की। उसे दो किस्त में 99,807 और 40,000 स्थानांतरण किया गया। इसके बाद आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। मामले के विवेचक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने चिन्हित आरोपित उड़ीसा के कठियापुड्डा बोड़पुड्डा पट्टामुन्डाई निवासी प्रशांत कुमार महाराणा को दिल्ली के कपसेरा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से ठगी करने वाला मोबाइल भी बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।