झांकियों से दिया एकता का संदेश
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर के ज्वालादेवी महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन सांस्कृतिक समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने की। स्वयंसेवी छात्राओं ने...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ज्वालादेवी महाविद्यालय मानिकपुर में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर स्वयंसेवी छात्राओं ने सांस्कृतिक समारोह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने किया। बीए, बीएससी की स्वयंसेवी छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कोमल, खुशी, चंचल, अदिति, प्रियंका, अंजली, हिमांशी, नेहा, शुभ, हर्षिता, पल्लवी आदि छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति, सभ्यता पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. पवन द्विवेदी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक यादव, रुही फरहा, प्रिया सिंह, डॉ.कंचन लता मौर्या, अजय द्विवेदी, मनीष तिवारी, क्रांति रमन, गौरव त्रिपाठी, अमित सोनकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।