Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCrowd at shops fleeing on arrival of police

दुकानों पर लगी रही भीड़, पुलिस के आने पर भागे

Pratapgarh-kunda News - दुकानदार कोरोना कर्फ्यू मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। रविवार को भी शहर की दुकानों पर भीड़ लगी रही। पुलिस के आने पर दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 9 May 2021 06:02 PM
share Share
Follow Us on

दुकानदार कोरोना कर्फ्यू मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। रविवार को भी शहर की दुकानों पर भीड़ लगी रही। पुलिस के आने पर दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी इधर-उधर भागने लगे।

कर्फ्यू लगने के बाद से ही दुकानें खोलने पर रोक के बावजूद व्यापारी इसे मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। रविवार को भी सुबह 6 बजे ही बाबागंज, पंजाबी मार्केट, फल मंडी, सिनेमा रोड की कई दुकानें खुल गईं। कई दुकानों के सामने भीड़ की स्थिति बन गई। करीब 11 बजे पुलिस फल मंडी और पंजाबी मार्केट की ओर आई तो भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी बाजार से भाग खड़े हुए। पुलिस के जाने के बाद कई लोगों ने फिर से दुकानें खोल दी। चिलबिला में भी रविवार को दोपहर तक भीड़ की स्थिति बनी रही। ग्रामीण अंचल के बाजारों में भी सुबह दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें