क्रेसेंडो में लहराया परचम, हुआ सम्मान
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'क्रेसेंडो-2025' में 55 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतापगढ़ के 140 छात्रों ने 20 गोल्ड, 40 सिल्वर और 26 ब्रांज मेडल...
प्रतापगढ़,संवाददाता। कोहंड़ौर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'क्रेसेंडो-2025' में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का परचम लहराया। इस कार्यक्रम में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ग्रुप के 55 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतापगढ़ के 140 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वर्ष 2000 से 2009 तक के भारत की विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, विदेशी गतिविधियों, बालीवुड फिल्मों पर आधारित 56 प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 गोल्ड, 40 सिल्वर और 26 ब्रांज मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। बच्चों की सफलता पर प्रतापगढ़ के चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सिंह, मैनेजर डॉ. मनीष सिंह, डॉ. मनीषा सिंह ने सभी विजेताओं के साथ प्रधानाचार्य डॉ. ऋचा भार्गव क्रेसेंडो इंचार्ज आकांक्षा पांडेय और सोनी शुक्ला को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।