Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाCourt Case Resolution Raja Bhaiya Withdraws Complaint Against SP Leader Indrajeet Saroj

सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत पर दायर परिवाद राजा भैया ने वापस लिया

प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजाभैया ने सपा के इंद्रजीत सरोज के खिलाफ कोर्ट में दायर शिकायत वापस ले ली है। यह मामला विधानसभा चुनाव के दौरान निजी बयानबाजी से जुड़ा था। राजाभैया ने अपने अधिवक्ताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 4 Nov 2024 10:23 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। कुंडा विधायक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया की ओर से सपा के राष्ट्रीय महासचिव मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज के बयान पर कोर्ट में दर्ज कराए गए परिवाद में समझौते की बात प्रकाश में आ रही है। कोर्ट में परिवाद को वापस लेने का अभिलेख राजाभैया के अधिवक्ताओं की ओर से प्रस्तुत किया गया है। विधानसभा चुनाव के समय सपा के राष्ट्रीय महासचिव कौशाम्बी के मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज ने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर निजी बयानबाजी की थी। इस प्रकरण से आहत राजाभैया ने कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया था। कुछ माह पहले मामले की सुनवाई पर कोर्ट नहीं आने पर विधायक को कोर्ट ने तलब किया था। सोमवार को अचानक अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट पहुंचे राजाभैया ने विधायक पर दर्ज कराया गया परिवाद वापस लेने का अभिलेख प्रस्तुत किया। हालांकि लोकसभा चुनाव में विधायक के बेटे वर्तमान में कौशाम्बी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज के पक्ष में राजाभैया के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया था। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व कुंडा विधायक राजाभैया के रिश्तों में बदलाव की चर्चा कई माह से है। सोमवार को इस प्रकरण में कोर्ट पहुंचकर राजाभैया की ओर से दायर परिवाद को वापस लिया गया। इस मामले में राजाभैया के विधिक सलाहाकार हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि मंझनपुर विधायक पर कुंडा राजाभैया पक्ष की ओर से प्रस्तुत किया गया परिवाद वापस लेने के प्रक्रिया प्रचलन में है। सोमवार को कोर्ट रूम ने न्यायाधीश के समक्ष वादी पक्ष का अभिलेख प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखा गया। कोर्ट रूम में राजा भैया के साथ विधिक सलाहाकार वैभव पांडेय, राजकुमार सिंह, रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें