प्रसव के माहभर बाद गर्भाशय में मिला कॉटन, हंगामा
सीएचसी में प्रसव होने के माहभर बाद महिला के गर्भाशय में कॉटन मिला। तकलीफ बढ़ने पर परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने बुधवार को सीएचसी में हंगामा किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों...
सीएचसी में प्रसव होने के माहभर बाद महिला के गर्भाशय में कॉटन मिला। तकलीफ बढ़ने पर परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने बुधवार को सीएचसी में हंगामा किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पट्टी थाना क्षेत्र के रामकोला निवासी शमी सिंह की पत्नी कविता का 13 अगस्त को सीएचसी पट्टी में प्रसव हुआ था। कुछ दिन बाद कविता की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। वहां अल्ट्रासाउंड कराने पर कविता के गर्भाशय के पास कॉटन की जानकारी हुई। इस पर बुधवार को सीएचसी पहुंचे परिजन स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रसव के बाद रक्तस्राव रोकने के लिए कॉटन लगाकर पैकिंग की जाती है। बाद में उसे निकाल देना होता है। अस्पताल से जाने के बाद महिला ने न तो कॉटन निकाला और न ही दोबारा अस्पताल आई। इससे दिक्कत हुई। लापरवाही का आरोप बेबुनियाद व निराधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।