Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाCorruption Allegations Health Supervisors Unmoved at Sangipur CHC for Over 20 Years

बीस साल से एक ही अस्पताल में डटे हैं स्वास्थ्यकर्मी

सांगीपुर सीएचसी पर दो स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, मुहम्मद उमर और अकील अहमद हाशमी, पिछले 20 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। उनके स्थानांतरण के बावजूद, विभागीय मिलीभगत के कारण वे बार-बार अपने पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 23 Nov 2024 05:06 PM
share Share

सांगीपुर सीएचसी पर दो स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से डटे हुए हैं। इनका तबादला पूर्व में तीन बार जिला स्तर से किया गया लेकिन लोगों का मानना है कि विभागीय मिलीभगत के चलते दोनों को सीएचसी सांगीपुर में हटाया नहीं जा सका। सांगीपुर सीएचसी पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात मुहम्मद उमर और अकील अहमद हाशमी का ट्रांसफर कुछ दिन पहले जिले की दो अलग-अलग अस्पतालों में हो गया था। स्थानांतरण आदेश भी दोनों अपने पुराने स्थान पर ही डटे हैं। दोनों का ट्रांसफर एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हुआ किन्तु हर बार वे किसी न किसी बहाने तबादला रुकवाकर पुनः सांगीपुर में ही नौकरी कर रहे हैं। इस बारे में सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनन्द तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों का तबादला और पोस्टिंग ऊपर से किया जाता है। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद का कहना है कि तबादला समय-समय पर शासनस्तर से होता रहता है। सांगीपुर वाले मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें