कोरोना संक्रमित महिला की प्रयागराज में मौत
Pratapgarh-kunda News - एक सप्ताह पूर्व संक्रमित बुजुर्ग महिला की मंगलवार को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में मौत हो गयी। जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 हो गई...
एक सप्ताह पूर्व संक्रमित बुजुर्ग महिला की मंगलवार को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में मौत हो गयी। जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।
जेठवारा के सराय इंद्रावत डेरवा की रहने वाली बुजुर्ग महिला में एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे प्रतापगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया था। मंगलवार सुबह महिला की मौत हो गयी। सूचना पाकर परिजन प्रयागराज पहुंच गए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने शव देने से इनकार कर दिया। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।