अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित, पहुंचा गांव
कोरोना संक्रमित युवक अस्पताल से भागकर गांव पहुंच गया। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल...
गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी पीएचसी में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग का फिजिकल टेस्ट किया गया, जिसमें मंदबुद्धि, दृष्टिवाधित और श्रवण बाधित की जांच की गई । पीएचसी के प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर का कहना है कि ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बनाया और पात्रता में आते हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके पंजीयन कर परीक्षण के बाद विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर उपकरण देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। जहां उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने प्रत्येक दिव्यांग का परीक्षण किया। वहीं, गांव से आए छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षण कराया। शिविर समावेशी शिक्षा प्रभाग व असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आर्थोपेडिक आलोक कुमार, ईएनटी अक्षयलाल, सहायक भरत प्रसाद, बृज मोहन चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुजस्म अली के द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इस संबंध में डॉ शब्बीर अख्तर ने बताया कि दियवांगो को अधिक से अधिक इसका लाभ देने का प्रयास किया गया है। वहीं इसके लिए प्रचार - प्रसार भी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।