शहर में अव्यवस्था पर पांच सूत्रीय मांगों पर सौंपा ज्ञापन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने नगर पालिका के ईओ को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार और जाम की समस्या है। सफाई, नाली और पार्किंग की कमी सहित अन्य...
प्रतापगढ़, संवाददाता। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज के नेतृत्व में शनिवार को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर पालिका के ईओ को सौंपा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी का आरोप है कहा कि नगर पालिका में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है, जहां एक ओर जाम की समस्या बनी रहती वही दूसरी तरफ नगर पालिका प्रशासन की ओर से एक भी पार्किंग स्थल न बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है l बीएसएनएल कार्यालय को जाने वाली सड़क के बगल नाले का निर्माण हुआ है लेकिन स्लैब नहीं लगा है।
देवकली से सरोज चौराहे तक नाली की समस्या, सफाईकर्मियों की ओर से समय-समय पर सफाई न करने, नगर में फॉगिंग न कराने, देवकली वार्ड के कब्रिस्तान में एक भी लाइट न लगी होने, तालाब का जहरीला व गंदा पानी घरों में घुसने जैसी तमाम समस्याओं को गिनाते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, जिला सचिव सुरेश मिश्रा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद हुजैफ, जितेन्द्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सदर मो.वसीम, साहिल, कमल सरोज, राधेश्याम दूबे, सुरजीत कुमार, रियाज सुलतान, मो.ईदरिशी, सतीश कुमार, अरबाज आलम, त्रिपुरारी कुमार,राम मनोहर, जगनारायण गौतम,प्रदीप कुमार गौतम, मीरा देवी, उषा देवी, शीला देवी, प्रियंका राव, कुसुम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।