Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsColorful Cultural Fest at Sunrise Public School Celebrated by Students

रंगारंग प्रस्तुतियों से वार्षिकोत्सव में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर के सनराइज पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम भरत राम यादव ने दीप प्रज्ज्वलन किया। बच्चों ने नृत्य, गीत-संगीत और नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति की भावना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
रंगारंग प्रस्तुतियों से वार्षिकोत्सव में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम भरत राम यादव ने दीप प्रज्जवलन और भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी का पूजन करके किया।

मां सरस्वती वंदना से मंच संभालने वाले छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत, नृत्य के साथ ही देश भक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। फौजियों के गीत संदेशे आते हैं के बीच हमले में मारे जाने वाले सैनिकों के तिरंगे में लिपटे शव को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एसडीएम ने कहा किसी भी क्षेत्र में लगन और मेहनत से ही सफलता मिलती है। इसलिए मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। अध्यक्षता संस्थापक लालजी मिश्रा, संचालन प्रिसिंपल संदीप साहू ने किया। प्रबंधक एके मिश्रा, राम मनोरथ मिश्रा ने अतिथियों को सम्मानित किया। आचार्य सत्यम मिश्रा, श्यामलाल वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, पूर्व चेयरमैन रामनरेश मौर्य फौजी, रामभरोस मिश्रा, डॉ.महेन्द्र शर्मा, फरजान, रतिभान मिश्रा, रामजी मिश्रा, सुनील पाण्डेय, अधिवक्ता राजकुमार दूबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें