Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाCollege Student Dies in Highway Accident While Walking to Computer Coaching

पैदल कोचिंग जा रही छात्रा की हाईवे पर कार की टक्कर से मौत

प्रतापगढ़ के मोहनगंज के पास एक 20 वर्षीय छात्रा मोनम पाल की कार की टक्कर से मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ कम्प्यूटर कोचिंग जा रही थी। हाईवे पार करते समय उसे एक कार ने टक्कर मार दी। घायल होने पर उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 21 Nov 2024 07:02 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज के पास सहेली के साथ पैदल कम्प्यूटर कोचिंग जा रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की हाईवे पर कार की टक्कर मौत हो गई। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के ईशीपुर निवासी जगमोहन पाल की 20 वर्षीय बेटी मोनम पाल बद्री नारायण सिंह महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे अपनी सहेली के साथ मोहनगंज बाजार में कम्प्यूटर कोचिंग के लिए पैदल ही जा रही थी। मोहनगंज बाजार के समीप दोनों हाईवे पार करने लगीं। सहेली हाईवे पार हो गई, लेकिन मोनम लालगंज से शहर की ओर आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही बेलखरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कार चालक को हिरासत में ले लिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में उसका शव देखते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। मोनम तीन बहन और एक भाई में तीसरे नंबर पर थी। एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि दोनों छात्राएं हाईवे पार होने के लिए साथ दौड़ीं थी लेकिन मोनम बीच में रुक गई। तभी वह कार की चपेट में आ गई। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें