Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCMO Dr A N Prasad Inspects Sangramgarh CHC Addresses Healthcare Issues

सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण

Pratapgarh-kunda News - सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने संग्रामगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने विभिन्न विभागों का दौरा किया और सर्दी में बच्चों को होने वाली बीमारियों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 3 Dec 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सीएमओ डॉ.एएन प्रसाद मंगलवार को संग्रामगढ़ सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमओ के अचानक पहुंचते ही स्वास्थ्यकर्मियों में अफरातफरी मच गई। सीएमओ डॉ.एएन प्रसाद ने सीएचसी के लेबर रूम, इमरजेंसी, फार्मेसी, डॉट सेंटर, पैथालॉजी, ओपीडी का निरीक्षण किया। सीएचसी का भ्रमण कर निरीक्षण के बाद अभिलेखीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए और एएनएम के साथ बैठक की। सर्दी में बच्चों को होने वाले नजला, जुखाम, बुखार के बारे में स्थिति की जानकारी ली और उसके बचाव के उपाय गांव की महिलाओं को बताने को कहा। गांव में दवाओं के छिड़काव के बारे में जानकारी ली। इस बीच किसी ने सीएचसी में एक्स-रे मशीन होने के बाद भी बाहर से एक्स-रे कराए जाने की शिकायत की। सीएमओ ने कहा कि एक्स-रे टेक्नीशियन न होने से सीएचसी में एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। जल्द ही एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती कर रोगियों को सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. मनोज सिंह, डॉ. विवेक यादव, डॉ. संतोष माथुर, डॉ.अफरोज बेगम, डॉ. रोहित गौतम, डॉ.हेमंत, पवन श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें