Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाCleanliness Seminar Held in Sangipur CDO Emphasizes Health and Development

स्वास्थ्य और विकास के लिए स्वच्छता जरूरी: सीडीओ

सांगीपुर में शुक्रवार को स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने स्वच्छता को विकास और बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 27 Sep 2024 08:31 PM
share Share

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीडीओ ने कहा कि स्वच्छता का परिवेश विकास के साथ बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

उपकृषि निदेशक एवं प्रभारी बीडीओ विनोद कुमार यादव ने संचालित योजनाओं की प्रगति आख्या रखी। कार्यक्रम में लाभार्थियों को सीडीओ ने सरसों बीज के किट प्रदान किए। ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने अपने संबोधन में सांगीपुर ब्लाक को मॉडल ब्लाक बनाए जाने में जनाकांक्षाओं को पूर्ण किए जाने का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी एसकृष्णा व संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में डीसी मनरेगा एके सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण राजेश कुमार, अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा, रमेश शुक्ल, प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित सिंह, प्रधान राजू मिश्र, विजय यादव, सुशील पटेल, विजयनाथ मिश्र, अरूण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें