Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsChickenpox Outbreak in Pratapgarh Health Department Takes Action

कांशीराम कालोनी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के कांशीराम कालोनी जोगापुर में चिकन पॉक्स का प्रकोप फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर लोगों को जागरूक किया और दवाएं वितरित की। लोग इलाज के लिए अस्पताल जाने की बजाय झाड़फूंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 25 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
कांशीराम कालोनी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के कांशीराम कालोनी जोगापुर में चिकन पॉक्स का प्रकोप फैलने की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में शुक्रवार के अंक में खबर छपी तो स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों ने बैठक कर एक टीम को मौके पर भेजा। टीम ने लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता की शिक्षा देते हुए दवाएं वितरित की। स्वस्थ लोगों को संक्रमित होने से बचाने के तरीके बताए।

जिला मुख्यालय पर अयोध्या प्रयागराज हाईवे किनारे बसी कांशीराम कालोनी जोगापुर में गंदगी से लोग परेशान हैं। इसी बीच चिकन पॉक्स के वायरस ने वहां लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। लेकिन लोग इलाज कराने अस्पताल जाने की बजाय झाड़फूंक व टोटके के चक्कर में पड़कर और परेशान हो रहे हैं। इस पर खबर छपी तो सुखपाल नगर से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम शुक्रवार को कांशीराम कालोनी भेजा गया। टीम ने कुछ लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण देखे तो उन्हें उससे बचाव व इलाज के तरीके बताए। चिकन पॉक्स के जो लक्षण दिखे उसके मुताबिक दवा वितरित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें