दो पक्षों में चटकी लाठियां, 12 लोग घायल
सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगाने को लेकर दो पक्षों में लाठियों से जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की...
सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगाने को लेकर दो पक्षों में लाठियों से जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अंतू थानाक्षेत्र के धन्नौर निवासी रामलाल मौर्य का उनके पड़ोसी राजाराम मौर्य से घर के सामने स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त जमीन पर सरकारी हैंडपंप लगा है। सोमवार देर शाम राजाराम मौर्य हैंडपंप खुलवाकर उसमें सबमर्सिबल पंप लगवा रहे थे। रामलाल मौर्य ने पंप लगाने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। बताया जाता है कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग लाठी लेकर आए और मारपीट होने लगी। मारपीट में एक पक्ष से रामलाल मौर्य (55), उनका भतीजा अविनाश (22), बृजलाल (25), बहन शिवरानी (48), भाई बृजलाल (60) एवं श्याम शंकर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से राजाराम मौर्य (58), उनकी पत्नी तीरथ देवी (57), बेटा विद्याभूषण (35), कुलभूषण (38), पंकज की पत्नी अनीता (34) व विद्याभूषण की पत्नी रीता देवी (34) गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मंगलवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ अंतू थाने में तहरीर दी। पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।