पंडित राम अंजोर ने जगाई शिक्षा की अलख: मोना
लालगंज में मंगलवार को शिक्षण संस्थानों के संस्थापक अध्यक्ष पं. रामअंजोर मिश्र की 110वीं जयंती मनाई गई। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में मंगलवार को कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं. रामअंजोर मिश्र की 110वां जयंती मंगलवार को मनाई गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पं. रामअंजोर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। राम अंजोर मिश्र इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित समारोह में कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पं. रामअंजोर मिश्र की दूरदर्शिता से शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए देश की साक्षरता में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है। विधायक मोना ने हाईस्कूल में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ताइबा अंसारी व 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र शिवा मिश्रा को लैपटॉप देने घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र व संचालन शिक्षक जमुना प्रसाद मिश्र ने किया। समारोह में डॉ. पूर्णिमा मिश्रा एवं डॉ. सौरभ मिश्र, शोभा श्रीवास्तव, बीएन तिवारी मौजूद रहे। विधायक मोना इस दौरान इलाके के कई धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।