सीसीटीवी फुटेज में कानपुर स्टेशन पर दिखा लापता छात्र
ट्रेन से लापता हुए मामा के घर आ रहे कक्षा 11 के छात्र का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। कानपुर पहुंची पुलिस टीम ने स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में...
ट्रेन से लापता हुए मामा के घर आ रहे कक्षा 11 के छात्र का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। कानपुर पहुंची पुलिस टीम ने स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। फोन भी बंद है।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के बैरहना कुशाहिलडीह निवासी सदानंद यादव का 16 वर्षीय बेटा प्रांजल प्रयागराज में रहकर कोचिंग करता है। सोमवार को मामा लालचंद यादव निवासी रैयापुर कुंडा के पास जाने के लिए वह प्रयागराज से ऊंचाहार एक्सप्रेस पर सवार हुआ था। रास्ते से वह लापता हो गया है। प्रांजल की मां पूर्णिमा की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार रात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सर्विलांस पर प्रांजल की लोकेशन कानपुर में मिलने पर दरोगा अजय सिंह के साथ पुलिस टीम कानपुर गई। वहां कानपुर पुलिस के साथ रेलवे स्टेसन के साथ बस स्टेशन समेत कई संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। दरोगा अजय सिंह के मुताबिक सोमवार को प्रांजल की लोकेशन रात 9:39 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम के पास प्लेटफार्म पर मिली थी। सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज भी देखी गई। मोबाइल फोन ऑफ होने के कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। इधर, प्रांजल के नहीं मिलने से उसकी मां, मामा समेत पूरा परिवार परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।