Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCar Accident Injures Mother and Son Returning from Kumbh Snan in Manikpur

कार की टक्कर से मां-बेटा घायल

Pratapgarh-kunda News - महाकुम्भ स्नान से घर लौटते समय कार सवार युवकों ने बाजार से पैदल लौट रही महिला और उसके तीन वर्षीय बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया। कार ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 19 Jan 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on

मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ से संगम स्नान कर घर लौट रहे कार सवार युवकों ने बाजार से पैदल लौट रही महिला, उसके मासूम बेटे को टक्कर मार दिया। इससे महिला और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ने दो बाइक में भी टक्कर मारी। मानिकपुर थाना क्षेत्र के करमगंज निवासी पवन कुमार की 30 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे गगन के साथ बाजार से पैदल घर जा रही थी। मिरगढ़वा चौराहे पर महाकुम्भ से स्नान कर घर लौट रहे रायबरेली इलाके के युवकों की कार ने कुसुम, उसके बेटे को टक्कर मार दिया। सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी कार की चपेट में आ गईं। हादसे में घायल मां बेटे को निजी अस्पताल भेजा गया। आसपास के लोगों ने कार सवार युवकों को रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार सवार युवकों को थाने ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें