महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, पांच घायल
Pratapgarh-kunda News - उड़ैयाडीह में महाकुम्भ के लिए गंगास्नान जा रहे जौनपुर के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां गंभीर रूप से...
उड़ैयाडीह (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ जा रहे जौनपुर के श्रद्धालुओं की कार सोमवार रात पट्टी-रानीगंज मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया। वहां से गंभीर घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शाहगंज जौनपुर के छबिया गांव के 55 वर्षीय लक्ष्मी नारायण सिंह, परिवार के ही 30 वर्षीय शुभम, आलोक सिंह, बुद्धू सिंह, उत्कर्ष के साथ कार से गंगास्नान के लिए महाकुम्भ जा रहे थे। पट्टी थाना क्षेत्र के पूरेधना पुलिस चौकी के आगे चालक को झपकी आने से कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। इससे कार मं सवार सभी लोग घायल हो गए। आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से सीएससी पट्टी भेजा गया। वहां से लक्ष्मीनारायण और शुभम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।