Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCalling businessman asked for extortion of five lakhs

व्यवसायी को फोन कर मांगी पांच लाख की रंगदारी

Pratapgarh-kunda News - मिठाई विक्रेता को फोन कर अज्ञात बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। सहमे व्यापारी की शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 9 March 2021 06:11 PM
share Share
Follow Us on

मिठाई विक्रेता को फोन कर अज्ञात बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। सहमे व्यापारी की शिकायत पर पुलिस रंगदारी मांगने वाले के बारे में छानबीन कर रही है।

अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी माता प्रसाद गुप्ता बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं। बीमार होने के कारण सोमवार को वह दुकान पर न जाकर घर पर आराम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर धमकी दी। यह भी कहा कि रुपये तैयार रखना वह दोबारा फोन कर रुपये देने का समय व स्थान बताएगा। इससे माता प्रसाद का परिवार डर गया। किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिसवालों ने रंगदारी मांगने के लिए जिस नंबर से फोन आया था, मंगलवार को कई बार कॉल करने का प्रयास किया लेकिन कॉल नहीं कनेक्ट हो पाई। अंतू एसओ प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि शिकायत मिली है। रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें