व्यवसायी को फोन कर मांगी पांच लाख की रंगदारी
Pratapgarh-kunda News - मिठाई विक्रेता को फोन कर अज्ञात बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। सहमे व्यापारी की शिकायत पर...
मिठाई विक्रेता को फोन कर अज्ञात बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। सहमे व्यापारी की शिकायत पर पुलिस रंगदारी मांगने वाले के बारे में छानबीन कर रही है।
अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी माता प्रसाद गुप्ता बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं। बीमार होने के कारण सोमवार को वह दुकान पर न जाकर घर पर आराम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर धमकी दी। यह भी कहा कि रुपये तैयार रखना वह दोबारा फोन कर रुपये देने का समय व स्थान बताएगा। इससे माता प्रसाद का परिवार डर गया। किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिसवालों ने रंगदारी मांगने के लिए जिस नंबर से फोन आया था, मंगलवार को कई बार कॉल करने का प्रयास किया लेकिन कॉल नहीं कनेक्ट हो पाई। अंतू एसओ प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि शिकायत मिली है। रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।