Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCable fire seven hours of light failure

केबल में लगी आग, सात घंटे बत्ती गुल

Pratapgarh-kunda News - तेज हवा चलने से एचटी लाइन के मेन केबल में आग लगने से आधा दर्जन मोहल्लों में दिन में करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को काफी परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 27 Feb 2021 05:52 PM
share Share
Follow Us on

तेज हवा चलने से एचटी लाइन के मेन केबल में आग लगने से आधा दर्जन मोहल्लों में दिन में करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मदर अस्पताल की गली से प्रधान डाकघर के पास एचटी लाइन का ट्रांसफार्मर लगा है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे तेज हवा चलने से लाइन के मेन केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर का फ्यूज जल गया। आग की बढ़ती लपटों को देख स्थानीय लोगों ने दहिलामऊ उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी। मिट्टी व बालू की मदद से केबल में लगी आग पर काबू पाया गया। उपकेंद्र के कर्मचारियों ने मरम्मत शुरू की लेकिन आधा दर्जन मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति ठप रही। कचहरी फीडर, सिविल लाइन और आजाद नगर फीडर पर आपूर्ति ठप रही। दोपहर करीब तीन बजे मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल हुई। विद्युत उपकेंद्र के जेई ओम प्रकाश ने बताया कि प्रधान डाकघर के करीब केबल जलने से आपूर्ति बाधित हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें