पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का मनाया जन्मदिन, काटा केक
Pratapgarh-kunda News - प्र प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर बसपा की ओर से भव्य आयोजन कर सरकार बनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता
प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर बसपा की ओर से भव्य आयोजन कर सरकार बनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता और मंडल क्षेत्र के पदाधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को अष्टभुजानगर स्थित मैरेज हाल में मुख्य अतिथि मुख्य प्रभारी राजू गौतम ने कहा कि बीएसपी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का राज था। बीएसपी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर कार्यकर्ता आगामी चुनाव में सरकार बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाकर केक काटा गया। इस दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, पूर्व विधायक संजय तिवारी, प्रथमेश मिश्र, मंडल प्रभारी रामकैलाश, सादिक अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।