सशक्त महिला-समृद्ध राष्ट्र को गति दे रही महिला सुरक्षा प्रहरी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला सुरक्षा प्रहरियों ने गंगोत्री से गंगा सागर तक 53 दिन का अभियान पूरा किया। उन्होंने वाइट वाटर रैप्टिंग से यात्रा शुरू की और जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय छात्रों के...
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के आयोजित विशिष्ट अभियान गंगोत्री से गंगा सागर की यात्रा 53 दिनों में पूरा करने को महिला सुरक्षा प्रहरियों की टीम निकली है। सीमा सुरक्षा बल में सेवारत महिला सुरक्षा प्रहरियों ने वाइट वाटर राप्टिंग के माध्यम से सफर शुरू किया। शुक्रवार को अभियान टीम कालाकांकर गंगा घाट पहुंची तो रात्रि विश्राम किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की अगुवाई में बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार सुदीरयाल के निर्देशन में शनिवार को बीएसफ के महिला प्रहरियों की टीम मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज पहुंची। पीजी कालेज एवं इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट, स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया। पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, प्राचार्य प्रो. शिवम श्रीवास्तव, डॉ. भूपेश, प्रधानाचार्य कैप्टन शमशाद, अहमद, प्रधान मनीष सिंह ने अभियान के प्रतीक कप और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। बीएसएफ की महिला प्रहरियों को उनके वोट पर बिठाकर सम्मान से विदा किया। इस मौके पर हनुमान प्रसाद चौधरी, धीरेन्द्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सुदीरयाल, विकास कुमार सहायक कमान्डेंट, दिनेश कुमार डिप्टी कमान्डेंट, डॉ. सुबोध कुमार मेडिकल आफिसर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।