चचेरी भाभी से कोर्ट मैरिज के प्रयास पर हंगामा
Pratapgarh-kunda News - कंधई इलाके के रखहा बाजार निवासी एक युवक मंगलवार को अपनी चचेरी भाभी से कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंच गया। कुछ देर में उसके परिजन कचहरी पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस सभी को कोतवाली ले गई। काफी देर तक...
कंधई इलाके के रखहा बाजार निवासी एक युवक मंगलवार को अपनी चचेरी भाभी से कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंच गया। कुछ देर में उसके परिजन कचहरी पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस सभी को कोतवाली ले गई। काफी देर तक बातचीत के बाद भी उनके बीच समझौता नहीं हो सका।
लालगंज इलाके की एक युवती की शादी पिछले साल जुलाई में कंधई के दीवानगंज निवासी युवक के साथ हुई थी। युवती अपने पति के साथ फरवरी में मुंबई गई। वहां पति उसे अपने चचेरे भाई के पास छोड़कर चला गया। युवती को लेकर चचेरा देवर घर आया लेकिन वह उसके साथ शादी करने की जिद करने लगी। देवर सोमवार शाम युवती को लेकर उसके मामा के घर जीआईसी कांशीराम कालोनी पहुंचा। मंगलवार को दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी पहुंच गए। इसी दौरान युवक के परिजन पहुंचे और शादी का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस सभी को कोतवाली ले गई।
कोतवाली में युवक ने आरोप लगाया कि युवती ने अपने पति को तलाक दे दिया है। अब वह उससे जबरन शादी करना चाह रही है। यहीं नहीं रात में कांशीराम कालोनी में उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस दौरान युवती ने मिट्टी का तेल उडे़लकर खुद को आग लगाने का भी प्रयास किया था। कोतवाली में दोनों पक्ष के लोग शाम तक बातचीत करते रहे लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं। कोई निर्णय न होने पर जो तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।