शिविर में 19 लोगों ने किया रक्तदान
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में चिल्ड्रेन ऑफ अर्थ द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आचार्य देवव्रत और डॉ. अर्पित कृष्ण त्रिपाठी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा करके किया। इस शिविर में 19 लोगों ने...

कुंडा, संवाददाता। चिल्ड्रेन ऑफ अर्थ की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगा। शिविर की शुरुआत कथा वाचक आचार्य देवव्रत, शिव कुमार त्रिपाठी, सचिव डॉ.अर्पित कृष्ण त्रिपाठी ने भगवान भोलेनाथ का पूजन कर किया। शिविर में इलाके के 19 लोगों ने रक्तदान किया। संयोजक डॉ. अर्पित कृष्ण त्रिपाठी ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, शिक्षक मनीष पांडेय, अमित मिश्र, अंकित मिश्र, डॉ. विकास श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, राजेश्वर, ज्ञानू सिंह, संदीप पाण्डेय, विपुल मिश्र, शक्ति ओझा, शुभम त्रिपाठी, संदीप कुमार, पंकज सरोज, राज शुक्ल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।