Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBJP Youth Wing Celebrates 8 Years of Yogi Adityanath s Government with Bike Rally in Pratapgarh

एक देश, एक चुनाव पर जागरूक कर गिनाई सरकार की उपलब्धि

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल को मनाने के लिए बाइक रैली निकाली। जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह की अगुवाई में रैली ने विभिन्न स्थानों पर जाकर योगी सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 8 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
एक देश, एक चुनाव पर जागरूक कर गिनाई सरकार की उपलब्धि

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बाबागंज स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बाइक रैली निकालकर उपलब्धि बताई। जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में निकली रैली बाबागंज, भंगवा चुंगी, राजपाल चौराहा, ट्रेजरी चौराहा, सदर मोड़ होते हुए पुन: कार्यालय पहुंची। रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल के सुशासन, प्रशासनिक व्यवस्था, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ,आवास योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन, एक राष्ट्र एक मतदान अभियान की भी शुरुआत की गई। चौक घंटाघर पर मानव शृंखला बनाकर हाथ में प्ले कार्ड लेकर वन नेशन वन इलेक्शन के लिए मुहिम चलाई। पूरे देश में एक ही चुनाव पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान महामंत्री नितीश श्रीवास्तव, अविनाश प्रताप सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, रोहित त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष राहुल मौर्य, अनुज यादव, सुनील सिंह, अमन सिंह, अनमोल, सुमित सरोज, विकल पांडेय, अंकुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें