Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBJP Youth President Accuses SWAT Team of Assaulting Worker Complains to CM

स्वाट टीम पर भाजयुमो कार्यकर्ता को पीटने का आरोप

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने स्वाट टीम पर कार्यकर्ता अमित कुमार सिंह की पिटाई का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब अमित अपने कैंसर पीड़ित पिता को इलाज के लिए प्रयागराज ले जा रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on

- प्रतापगढ़, संवाददाता। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने स्वाट टीम के सदस्यों पर कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। आरोप है कि बेटे की पिटाई के दौरान कैंसर पीड़ित पिता बेहोश हो गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव और उनकी टीम के लोग एक राजनीतिक दल की विचारधारा से पोषित हैं। दिलीपपुर के चलाकपुर कुर्मियान का रहने वाला भाजयुमो कार्यकर्ता अमित कुमार सिंह दो जनवरी को कैंसर पीड़ित अपने पिता श्याम नंदन सिंह को इलाज के लिए प्रयागराज ले जा रहा था। स्वॉट टीम के करीब 20 सदस्य पहुंचे। दिलीपपुर में पिता के सामने अमित को रोककर उसकी पिटाई कर दी। इससे उसके पिता बेहोश हो गए। बाद में करीब स्थित साइबर कैफे से सीसीटीवी फुटेज मिटा दिया। एसपी से शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी। स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव ने आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। कोई भी कैंसर पीड़ित के सामने उसके बेटे से मारपीट नहीं कर सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें