भाजपा नेता को बम से उड़ाने, गोली मारने की धमकी
भाजपा नेता महेश प्रताप सिंह, जो एक रिटायर फौजी हैं, को एक युवक ने गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकी दी। घटना के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की...
भाजपा नेता रिटायर फौजी को ओवरटेक करने के विवाद में उनकी गाड़ी बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकी दी। गाड़ी में भाजपा का झंडा देख पार्टी के साथ ही नेता को भी गालियां दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। हथिगवां थाना क्षेत्र के बछरौली निवासी महेश प्रताप सिंह रिटायर फौजी हैं। वह भाजपा के बिहार मंडल अध्यक्ष भी हैं। वह शनिवार को शहाबपुर के निमंत्रण से कुंडा जा रहे थे। करेंटी रेलवे फाटक बंद होने से वह रुक गए। आरोप है फाटक खुलने पर आगे बढ़ने लगे तो पीछे गाड़ी लगाए युवक ओवरटेक कर बीच में घुसने लगा। सफल नहीं होने पर किसी को फोन किया। एक युवक बाइक से पहुंचा और उनकी गाड़ी के आगे खड़ी कर दी और गालियां देते उनको गाड़ी से बाहर खींचने लगा। गाड़ी को बम से उड़ाने और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। वह जान बचाकर भागे और कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।