पुरोहित से दक्षिणा के सात हजार और मोबाइल फोन छीना
एक विवाह कार्यक्रम से लौटते समय, पुरोहित अरुण कुमार मिश्रा से बाइक सवार बदमाशों ने 7000 रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना पट्टी के कठार मोड़ पर हुई, जहां चारपहिया वाहन के आने पर बदमाश भाग गए। पुलिस...
विवाह कार्यक्रम से लौट रहे पुरोहित से बाइक सवार बदमाशों ने दक्षिणा के सात हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। बाइक छीनने के दौरान चारपहिया वाहन से राहगीर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। कंधई थाना क्षेत्र के बख्शीडीह निवासी अरुण कुमार मिश्रा पुरोहित का काम करते हैं। वह शुक्रवार रात पट्टी के बेलारामपुर में शादी कराने के बाद शनिवार सुबह करीब पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे। पट्टी कोतवाली के रानीगंज मार्ग पूरेधना पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर कठार मोड़ पर पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाश धमकाकर उनकी जेब में दक्षिणा में मिले सात हजार रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिया। बाइक छीन रहे थे तभी चारपहिया गाड़ी पहुंचते ही बदमाश भाग निकले। सूचना पर यूपी 112 के सिपाही और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस पीड़ित अरुण से घटना की जानकारी लेने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। पीड़ित ने अपने ही मोबाइल से यूपी 112 को सूचना दी है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।