बाइक चोरी, डिक्की में रखे थे डेढ़ लाख रुपये
Pratapgarh-kunda News - थाने के ठीक सामने तहसील परिसर से उचक्कों ने बाइक गायब कर दी। उसकी डिक्की में डेढ़ लाख रुपये रखे...
थाने के ठीक सामने तहसील परिसर से उचक्कों ने बाइक गायब कर दी। उसकी डिक्की में डेढ़ लाख रुपये रखे थे।
रानीगंज थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी विजय कुमार गुरुवार को तहसील में जमीन का बैनामा करा रहे थे। डेढ़ लाख रुपये बैनामे के लिए कम पड़े तो उन्होंने अपने रिश्तेदार सराय रतऊ निवासी शिवपूजन सरोज को फोन करके पैसे की व्यवस्था करने को कहा। कुछ देर में शिवपूजन पैसे की व्यवस्था करके तहसील पहुंचे। पैसा उन्होंने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था। तहसील परिसर में गेट के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके वह चाय पीने चले गए। वहां से लौटे तो मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास खोजबीन की। कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस से शिकायत की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।