Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBeneficiaries Receive Property Titles Under PM s Swamitva Scheme in Pratapgarh

बेल्हा के 86450 लाभार्थियों को वितरित की गई घरौनी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी देखा गया। सदर विधायक राजेन्द्र कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़, संवाददाता। स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरित करने के लिए शनिवार को मुख्यालय के तुलसी सदन सहित सभी तहसीलों पर समारोह हुआ। इसमें जुटे अफसरों और लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वितरित की गई घरौनी और उनके सम्बोधन का लाइव देखा। तुलसी सदन हादीहाल में आयोजित समारोह में सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गांव में बसे किसानों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरित की गई। हमारी सरकार के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लाभार्थी तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने स्वामित्व योजना से मिलने वाले लाभ भी गिनाए। तुलसी सदन में कुल 335 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। जबकि पूरे जिले के 86450 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। समारोह में विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल और प्रभारी डीएम डॉ. दिव्या मिश्रा ने भी लाभार्थियों को सम्बोधित किया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, एडीएम त्रिभुअन विश्वकर्मा, सीआरओ अजय तिवारी, पूर्व विधायक अभय कुमार ऊर्फ धीरज ओझा, सदर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें