बेल्हा देवी धाम छोड़कर सभी मंदिरों में खुले

इसे कोरोना वायरस का खौफ ही कहिए, प्रशासन के स्पष्ट आदेश के बाद भी सोमवार को जिले के प्रमुख देवी मंदिर बेल्हा देवी धाम का मुख्य गेट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया। सुरक्षा के इंतजाम अधूरे होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 9 June 2020 12:28 AM
share Share

इसे कोरोना वायरस का खौफ ही कहिए, प्रशासन के स्पष्ट आदेश के बाद भी सोमवार को जिले के प्रमुख देवी मंदिर बेल्हा देवी धाम का मुख्य गेट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया। सुरक्षा के इंतजाम अधूरे होने का हवाला देते हुए आयोजकों ने यह निर्णय लिया। जबकि घुइसरनाथधाम, बेलखरनाथधाम, चन्द्रिकन देवी धाम, मां बाराही देवी धाम पर श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। मंदिर के व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन-पूजन कराया गया।

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया, इसके तहत सभी धार्मिक स्थलों को भी आम लोगों के लिए बंद रखा गया था। लंबे समय के बाद सोमवार को धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए सशर्त खोलने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके जिले के प्रमुख देवी मंदिर बेल्हा देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं को निराश होकर लौटना पड़ा। मंदिर के आयोजकों की ओर से सुरक्षा के इंतजाम अधूरे होने का हवाला देते हुए मंदिर का पट नहीं खोला गया। मुख्य पुजारी राजा पंडा ने बताया कि धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के पुख्ता इंतजाम कराए जा रहे हैं, जो सोमवार को पूरे नहीं हो सके। मंगलवार से मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथधाम, चन्द्रिकन देवी धाम, मां बाराही देवी धाम, शनिदेव शाम भोर से ही श्रद्धालुओं के लिए खेल दिए गए थे। हालांकि अपेक्षा के मुताबिक मंदिरों पर श्रद्धालु नहीं जुटे लेकिन आने वाले श्रद्धालुओं का साबुन से हाथ धुलवाकर दर्शन-पूजन कराया गया। मंदिर के व्यवस्थापकों ने संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया गया। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला कमोवेश पूरे दिन चलता रहा। सुबह की अपेक्षा मंदिरों पर शाम को श्रद्धालुओं की भीड़ हुई। दरअसल अब भी लोग संक्रमण की दहशत से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं भले ही उन्हें मंदिरों में दर्शन-पूजन करने की छूट मिल गई है लेकिन जागरूक लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।

सप्ताहभर पहले खुल गए थे छोटे-छोटे मंदिर

शहर में स्थित छोटे-छोटे मंदिर एक जून से ही खोल दिए गए थे, ऐसे में लोग इन मंदिरों में दर्शन पूजन करने लगे थे। सोमवार को इन छोटे मंदिरों में श्रद्धालु नही दिखे। अधिकतर लोग बेल्हा देवी धाम पहुंचकर मां की एक झलक पाना चाहते थे।

थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई

घुइसरनाथधाम पर सोमवार को दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की मंदिर व्यवस्थापकों ने थर्मल स्क्रीनिंग कराई। सब कुछ ठीक मिलने पर ही श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई। इसके लिए व्यवस्थापक की ओर से एक प्राइवेट डॉक्टर की व्यवस्था की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें