ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्रकर्मियों को पीटा, तोड़फोड़

चार दिन से बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार शाम जेठवारा उपकेंद्र के कर्मचारियों को पीटकर तोड़फोड़...

हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 9 July 2019 10:39 PM
share Share

चार दिन से बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार शाम जेठवारा उपकेंद्र के कर्मचारियों को पीटकर तोड़फोड़ की। आरोप लगाया कि बिजली संकट दूर करने के लिए उपकेंद्र के अधिकारी व कर्मचारी झूठा आश्वासन ही दे रहे थे। विद्युतकर्मी किसी तरह भाग निकले।

जेठवारा विद्युत उपकेंद्र से जुडे़ लोगों को चार दिन से बिजली नहीं मिल रही थी। मंगलवार शाम दो दर्जन गांव के लोग पहुंचे और हंगामा करते हुए मारपीट करने लगे। एसडीओ गौरव कुमार के मुताबिक भीड़ ने लाइनमैन राधेश्याम और एसएसओ कल्पेश कुमार को डंडे से पीटा। कार्यालय में रखा लैपटॉप सहित अन्य सामान तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मारपीट देख जेई व एसडीओ अपनी जान बचाकर परिसर से भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची जेठवारा पुलिस को देख उत्पात मचाने वाले ग्रामीण भागने लगे। एसडीओ और जेई ने जेठवारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। माहौल शांत कराने पहुंचे स्थानीय निवासी मोनू का हाथ टूट गया। .

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें