माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़े स्नानार्थी
माघी पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर पुण्य लाभ पाने के लिए गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी। भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग...
माघी पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर पुण्य लाभ पाने के लिए गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी। भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग स्नानार्थियों ने गंगा की धारा में डुबकी लगाकर पूजन अर्चन किया।
पूरे वर्ष में माघ महीने में गंगा स्नान का विशेष पुण्य बताया गया है। उससे भी अधिक माघी पूर्णिमा पर गंगा की धारा में डुबकी लगाने का महत्व बताया है। इससे पुण्य की डुबकी लगाने को मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट पर शुक्रवार शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। शनिवार को भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग स्नानार्थियों ने गंगा की धारा में डुबकी लगाकर गंगा मइया का पूजन अर्चन किया। ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। गरीबों, असहायों को अन्नदान और वस्त्रदान कर पुण्य कमाने का प्रयास किया। शाहाबाद के साथ ही कालाकांकर, करेंटी, हौदेश्वरनाथ, जहानाबाद, नौबस्ता आदि गंगा घाटों पर भी भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।