Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBank of Baroda Kundra Holds Customer Seminar with Regional Manager

साल भर से बदहाल सड़क की नहीं हो रही मरम्मत, चलना मुश्किल

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में ग्राहकों और व्यापारियों के लिए संगोष्ठी आयोजित की गई। शाखा प्रबंधक दिनेश मीणा ने ग्राहकों की समस्याएं सुनीं और सुझाव मांगे। वाराणसी रेंज के रीजनल मैनेजर ने जूम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 21 Feb 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
साल भर से बदहाल सड़क की नहीं हो रही मरम्मत, चलना मुश्किल

कुंडा, संवाददाता। बैंक आफ बड़ौदा शाखा कुंडा में शाखा प्रबंधक दिनेश मीणा की अगुवाई में बैंक के खाताधारकों, ग्राहकों, व्यापारियों के बीच बैंक ग्राहक संगोष्ठी हुई। वाराणसी रेंज के रीजनल मैनेजर ने जूम एप के जरिए ग्राहकों से सीधा संवाद किया। रीजनल मैनेजर से आमने सामने बात करके ग्राहक भी काफी खुश नजर आए।

बैंक योजनाओं का लाभ मिल रहा कि नहीं, बैंककर्मियों के कार्यशैली, व्यवहार से संतुष्ट हैं कि नहीं, बैंक में कोई समस्या तो नहीं है आदि की जानकारी ली। बैंक के कार्य और सेवा को और बेहतर बनाने को ग्राहकों के सुझाव भी मांगे। संगोष्ठी के बाद शाखा प्रबंधक दिनेशमीणा ने ग्राहकों, खाताधारकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फील्ड अफसर हर्ष शर्मा, रजत त्रिपाठी, चन्द्रशेखर तिवारी, अनिल चौधरी, फूलचन्द्र, बिलाल अहमद, राम लखन, धर्मराज, डब्लू तिवारी, बृजेन्द्र वर्मा, मन्नाराम, शशिकान्त गुप्ता, मो. कौशर, नीरज कुमार पांडेय, मो. वसीम, पंकज कुमार, मो. कौनेन खान, मो. जमाल, अन्नू खान, रफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें