4249 लाभार्थियों को बांटा 142 करोड़ रुपये का लोन
प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित लोन वितरण शिविर में 4249 लाभार्थियों को 142 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया। इसमें किसान, व्यापारी और उद्यमी शामिल थे। शिविर...
प्रतापगढ़, संवाददाता। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शहर के तुलसी सदन हादीहाल में लोन वितरण शिविर लगा। इसमें शनिवार को जिले के 4249 लाभार्थियों को 142 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया। लाभार्थियों में किसान, व्यवसाई, उद्यमी शामिल रहे। राज्य स्तरीय बैंकर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आयोजित लोन शिविर की शुरुआत सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य और बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक रोहित जीनीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उप महाप्रबंधक और सदर विधायक ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में बैंक और उद्यमियों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। बैंक ऑफ बड़ौदा की क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर प्रसाद ने बैंकों से ग्राहक सेवा और वित्तीय आवश्यकताओं की ससमय पूर्ति करने का आह्वान किया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक रविरंजन ने रोजगार परक प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया। शिविर में 2508 किसानों को 49.22 करोड़ रुपये, 794 व्यापारियों व उद्यमियों को 36.63 करोड़ रुपये व अन्य क्षेत्र के 973 लाभार्थियों को 59.60 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया। शिविर में सत्यप्रकाश राजपूत, अभिषेक गहोई, जगजीत प्रियदर्शी, गौरव सिंह, रवीन्द्र कुमार, संतोष कुमार मिश्र, अशोक कुमार सिंह, राजकमल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन आरसेटी के वित्तीय सलाहकार शिशिर खरे ने किया।
खबर-नीरज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।