बैंक मैनेजर, दो सिपाही सहित 76 कोरोना संक्रमित मिले
कुंडा के हथिगवां स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर, रानीगंज कैथोला पुलिस चौकी के दो सिपाहियों सहित जिले के 76 लोगों में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। अब जिले में कुल...
कुंडा के हथिगवां स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर, रानीगंज कैथोला पुलिस चौकी के दो सिपाहियों सहित जिले के 76 लोगों में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2437 हो गई है। इसमें से 33 की मौत हो चुकी है जबकि 1630 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं।
सीएचसी कुंडा में तैनात चिकित्सक, लालगोपालगंज के डाककर्मी, बानेमऊ व किलहनापुर के युवक व कालाकांकर निवासी दो युवकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी संडवा चन्द्रिका के एलटी, नेवादा कला की महिला व बुजुर्ग, भवानीपुर के रहने वाले दंत चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। रानीगंज कैथोला पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाही, पूरेशिवमोहन के युवक, लालगंज सीएचसी में तैनात चिकित्सक की पत्नी, भांजी, पुरुष स्वास्थ्यकर्मी, महिला स्वास्थ्यकर्मी व शीतलमऊ के युवक व महिला में संक्रमण की पुष्टि की गई है। पंडित का पुरवा की महिला व पट्टी इलाके के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी गौरा के स्वास्थ्यकर्मी व फतनपुर निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।