‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोग को हराना है
Pratapgarh-kunda News - सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम ने संचारी रोग नियंत्रण के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य स्वस्थ व्यवहार को प्रोत्साहित करना और ग्रामीणों को बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना था। डिप्टी सीएमओ...
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम की ओर से संचारी रोग नियंत्रण के तहत जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को बीमारी से बचने की सलाह दी गई। रैली में स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोग को हराना है के स्लोगन से लोगों को जागरूक किया गया। रैली को डिप्टी सीएमओ डॉ. एएन राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो सीएचसी बेलखरनाथ धाम से शीतलागंज, जगदीशगढ़, करनपुर खूंझी, दीवानगंज तक निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक रहने की सलाह दी गई। इस दौरान अधीक्षक डॉ.आरिफ हुसैन, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अभिजीत सिंह, डॉ.विपिन पाल, बीसीपीएम रेखा सरोज, संजय पटेल, विवेक दुबे सहित तमाम एएनएम आशा मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।